शरीर पर दिखने वाले ये मामूली बदलाव हो सकते हैं स्किन कैंसर का कारण

Moneycontrol News April 02, 2024

कैंसर एक खतरनाक बीमारी है. समय से इसके लक्षणों पर अगर ध्यान ना दिया जाए तो यह जानलेवा भी हो सकता है

दुनियाभर में कैंसर से बहुत से लोग प्रभावित होते हैं. यह शरीर के किसी भी हिस्से पर देखने को मिल सकती है

कैंसर के जितने भी प्रकार हैं उसमें स्किन कैंसर सबसे आम है. स्किन कैंसर की जानकारी लोगों को कम होती है

क्योंकि लोग अक्सर स्किन में होने वाले बदलाव को नॉर्मल समझ इग्नोर कर देते हैं. इसके इग्नोर करना आपके लिए घातक हो सकता है

स्किन कैंसर होने का खतरा चेहरा, हाथ, गर्दन और पैरों में ज्यादा रहता है. कई बार स्किन कैंसर शरीर के अंदर के हिस्सों में भी हो सकता है

आज हम जानेंगे कि त्वचा कैंसर के शुरुआती लक्षण का पता कैसे लगाया जाए

अगर आपको भी अपनी बॉडी पर अचानक से भूरे, काले या लाल रंग के धब्बे नजर आएं, तो आपको इन्हें इग्नोर नहीं करना चाहिए

Mole On Skin

स्किन पर दिख रहे मसा निशान से लगातार उतरने वाली पपड़ी भी स्किन कैंसर का संकेत दे सकती है

Wart Danger

अगर आपकी स्किन पर लगातार जलन या खुजली महसूस हो रही है, तो यह स्किन कैंसर के कारण हो सकता है

Burning & Itching

अगर आपको बॉडी पर किसी  पुराने तिल के बढ़ने या त्वचा की रंग और बनावट में बदलाव लगे, तो डॉक्टर को दिखाना चाहिए