कभी देखा है इतना लंबा कुत्ता? साइज में है शेरनी के बराबर!
दुनिया में ग्रेट डेन नस्ल के कुत्ते सबसे लंबे माने जाते हैं.
लेकिन, आज हम आपको एक ऐसे कुत्ते के बारे में बता रहे हैं जो ग्रेट डेन से भी लंबा है.
इस कुत्ते का नाम अबु है, जो Turkish Malakli नस्ल का है.
आप जानकर हैरान होंगे कि नाक से पूंछ तक इसकी लंबाई 7.2 फुट है.
जबकि, चारों पैरों पर खड़े होने पर इसका साइज 3 फुट तक है यानी शेरनी के बराबर.
अबू को हर रोज खाने में 3 किलो मांस, एक मछली, दो अंडे और चिकन दिया जाता है.
मालिक के मुताबिक, हर साल अबू के खाने पर करीब 4 लाख रुपये से ज्यादा का खर्च आता है.
मालिक का दावा है कि ये ब्रिटेन का सबसे बड़ा कुत्ता है.
बता दें कि इससे पहले 7 फुट लंबे ग्रेट डेन नस्ल के कुत्ते बल्थाजार की मौत अगस्त में हुई थी.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें