कभी देखी है पानी में तैरती सब्जी मंडी? भारत में भी है
फ्लोटिंग मार्केट एक ऐसा बाजार है, जहां नावों से सामान बेचा जाता है.
फ्लोटिंग मार्केट म्यांमार, थाईलैंड, इंडोनेशिया, वियतनाम, श्रीलंका, बांग्लादेश और भारत में पाए जाते हैं.
थाईलैंड में अधिकांश समुदाय नदियों के किनारे रहते हैं, इतिहास की मानें तो फ्लोटिंग मार्केट का कॉनसेप्ट यहीं से आया है.
थाईलैंड का सबसे प्रसिद्ध फ्लोटिंग मार्केट रत्चबुरी में डेमनोएन सदुआक है.
बांग्लादेश में भी 200 साल पुराना फ्लोटिंग मार्केट है.
यहां आपको नावों पर तैरती हुई सब्जियां, फल और भी खाने-पीने के समान आसानी से दिख जाएगें.
यह पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है.
भारत के जम्मू-कश्मीर के डल झील में भी तैरता हुआ बाजार है.
कोलकाता के पटुली में भी तैरती हुई सब्जी मंडी है. यहां 200 से अधिक विक्रेता और 100 नावें मछली, फल और सब्जियां बेचती हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें