एक साल में 400% तक रिटर्न! निवेशक हुए मालामाल
Moneycontrol News March 29, 2024
शेयर मार्केट में हर कोई मल्टीबैगर शेयरों की तलाश में रहता है
ऐसे शेयर छोटे से निवेश को कई गुना बढ़ाकर निवेशक को मालामाल करने की ताकत रखते हैं
इन शेयरों का पता लगाना मुश्किल होता है. जो, कम Liquidity वाले स्टॉक्स मल्टीबैगर बन सकते हैं
मनीकंट्रोल ने ही ऐसे 5 शेयरों की तलाश की है जो कम लिक्विडिटी वाले हैं और आगे चलकर मल्टीबैगर बन सकते हैं
निप्पॉन इंडिया स्मॉलकैप, टाटा स्मॉलकैप और यूनियन स्मॉलकैप ने इस कंपनी को स्टॉक में निवेश किया है
Elantas Back India
इस स्टॉक में कोटक स्मॉलकैप का 0.9% निवेश है. वहीं, UTI Small Cap ने 0.7 फीसदी निवेश किया गया है
Hawkins Cookers
HSBC Smallcap ने इसमें 0.8% निवेश किया है. महिंद्रा Manulife स्मॉलकैप ने 1% का निवेश किया है
Lakshmi Machine Works
इस स्टॉक में BNP ने 1.1 फीसदी, केनरा बैंक ने 1 फीसदी, और सुंदरम स्मॉलकैप ने 1.7% निवेश किया है
ICRA
इस स्टॉक में 3 Small Cap Funds का निवेश है. DSP स्मॉलकैप ने 1.8% का निवेश किया है
Neelkamal