क्या है 'हायाबुसा'
बुलेट ट्रेन
Rohit Jha/News
क्या है 'हायाबुसा'
बुलेट ट्रेन- जिसे जापान
से खरीद रहा भारत
भारत ऐसे 24 ट्रेन
सेट खरीदने को अंतिम
रूप देने वाला है
इसकी कीमत 11,000 करोड़ है E5 बुलेट ट्रेनें नई पीढ़ी की जापानी हाई
स्पीड ट्रेन है
इन्हें जापान में हायाबुसा
भी कहा जाता है
इसे जापान में मार्च
2011 में कामर्शियल उपयोग में लाया जा रहा है
इसके निर्माता हिताची
और कावासाकी हैवी इंडस्ट्रीज हैं
रफ्तार 320 किमी
प्रति घंटा है इस ट्रेन में शोर बहुत कम होता है
इसे दस कारों यानि दस डिब्बों या कोचों के साथ कांफिगर किया गया है
731 यात्रियों को ले जाने की क्षमता है. 658 सीटें साधारण श्रेणी की हैं
731 यात्रियों को ले जाने की क्षमता है. 658 सीटें साधारण श्रेणी की हैं
ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें
CNBC HINDI