by Roopali Sharma | SEP 05, 2024
आज जिस स्टॉक की हम चर्चा करेंगे जिसने आम निवेशकों को करोड़पति बनने का मौका दिया. यह बात अलग है कि उस मौके का फायदा कितने निवेशकों ने उठाया
इस स्टॉक का नाम है Hazoor Multi Projects Ltd जो 4 सितंबर को एक बार फिर अपर सर्किट लगने के बाद 495.10 रुपए के लेवल पर बंद हुआ
पिछले पांच सालों में हज़ूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने अपने निवेशकों को 32900 प्रतिशत का रिटर्न दिया है
किसी निवेशक ने अगर पांच साल पहले इस स्टॉक में सिर्फ 33 हज़ार रुपए लगाए होते तो आज वे एक करोड़ 8 लाख रुपए बन गए होते
Hazoor Multi Projects के शेयर की कीमत 1 जनवरी 2020 को मात्र 1.30 रुपए थी. आज यह बढ़कर 495 रुपए हो गई है
इस स्टॉक ने 52-सप्ताह के नए हाई लेवल और ऑल टाइम हाई लेवल दोनों को छुआ
हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स एक स्मॉलकैप कंपनी है जिसका बाजार कैपिटलाइजेशन 885 करोड़ रुपये है
इससे पहले हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पहले इंटेरिम डिविडेंड की घोषणा की थी. रिकॉर्ड डेट 28 अगस्त 2024 थी