600 रु थी कमाई, अब बनाई अरबों की कंपनी
ये कहानी कंप्यूटर हार्डवेयर कंपनी HCL के संस्थापक डॉ. अजय चौधरी की है.
अजय चौधरी ने जबलपुर के गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज से बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की.
600 रुपये सैलरी की नौकरी से शुरुआत की.
अजय चौधरी ने HCL 10 बिलियन डॉलर की कंपनी बनाई.
5 लोगों के साथ मिलकर 1 लाख 86 हजार रुपये से HCL की शुरुआत की थी.
इसमें डॉ. चौधरी के 11000 रुपये थे. यह पैसे उनकी मां ने दिए थे.
अजय चौधरी रीवा के रहने वाले हैं. उनके पिता आईएएस अधिकारी थे.
राजस्थान के माउंट आबू में जन्में, जबलपुर समेत विभिन्न शहरों में रहे.
2011 में पद्म भूषण से सम्मानित किए गए.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें