HDFC Bank ने अपने निवेशकों की कराई चांदी!

Moneycontrol News April 10, 2024

Share Market में बीते सप्ताह खासी उथल-पुथल देखने को मिली थी

इसका असर टॉप-10 कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन पर दिखाई दिया

दस में से छह कंपनियों के Market Cap में गिरावट दर्ज की गई, जबकि चार कंपनियों की मार्केट वैल्यू में उछाल आया है

 इस बीच सबसे ज्यादा फायदे में HDFC Bank के शेयरों में पैसे लगाने वाले रहे हैं

बैंक निवेशकों ने सिर्फ 5 दिनों में 78,000 रुपये से ज्यादा की कमाई की

10 वैल्यूएबल कंपनियों में से 6 कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन से 78,127.48 करोड़ रुपये तक घट गया

इनमें एशिया के सबसे अमीर इंसान Mukesh Ambani  की कंपनी  Reliance Industries के साथ एयरटेल, ICICI बैंक,  ITC और HUL शामिल है, जिनका मार्केट कैप कम हुआ है 

हालांकि, चार कंपनियों की वैल्यू बढ़ी है और इसमें HDFC Bank टॉप गेनर साबित हुआ है

HDFC Bank  के निवेशकों की दौलत में इन पांच कारोबारी दिनों में 76,880.74 करोड़ रुपये का जोरदार इजाफा हुआ है 

इस बढ़ोतरी के साथ बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन उछलकर 11.77 लाख करोड़ रुपये हो गया है

आखिरी कारोबारी दिन 8 अप्रैल को HDFC बैंक का शेयर 1.47% की उछाल के साथ 1550.05 रुपये के स्तर पर बंद हुआ