इस पेड़ की छाल वायरल फीवर के लिए रामबाण!

आयुर्वेद रोग के उपचार के लिए देश में प्रसिद्ध है.

आज हम ऐसे वृक्ष के बारे में बात करेंगे जिसकी छाल में कई औषधीय गुण हैं.

ये छाल शरीर की तमाम बड़ी बीमारियों को जड़ से खत्म करता है. 

अर्जुन के वृक्ष की छाल में बहुत सारे घटक पाए जाते हैं.  

चिकित्साधिकारी डॉ. सुभाष बताते हैं कि यह अर्जुन का छाल बहुत गुणकारी है.  

इसका वनस्पति नाम टर्मिनेलिया अर्जुना है.  

इसका छाल काफी मुलायम और गुलाबी कलर का होता है.  

जो कोलेस्ट्रॉल, फैट, ब्लड प्रेशर और हृदय रोग जैसी बीमारियों में रामबाण है. 

यह वायरल फीवर में भी काफी काम आता है.

प्रभारी चिकित्साधिकारी बताते है की इसका काढे के रूप में प्रयोग होता है.