पुराने से पुराने रोग में रामबाण है ये पौधा!

आज हम आपको एक खास पौधे के बारे में बताएंगे.

ये पौधा औषधीय गुणों से भरपूर है.

इस पौधे का नाम है आंक है.

इसको राजस्थान में आंकड़ा और आर्क भी कहते हैं.

जड़ी बूटी ज्ञान केंद्र के डॉक्टर ईश्वर चंद बताते हैं कि,

आंक के पत्तों का लेप लगाने से सिर दर्द दूर होता है.

ये त्वचा की सूजन, लालिमा व जलन को कम करता है.

आंखों से जूड़ी समस्याओं में भी ये फायदेमंद है.

कान के दर्द में भी ये कारगर माना जाता है.