अनेक बीमारियों का इलाज है ये 1 पौधा!

कई पेड़-पौधे औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं.

इन्हीं में से एक पौधा बांदा का है.

यह आमतौर पर किसी भी पेड़ पर उग जाता है.

इसकी पत्तियां, तना, जड़ औषधीय गुणों से लैस होते हैं.

बाराबंकी के डॉ. अमित वर्मा ने इसपर जानकारी दी है.

यह मुंह के छाले, बुखार, पेट दर्द जैसी बीमारियों में कारगर है.

पेट दर्द में इसकी पत्तियों का रस असरदार होता है.

बुखार, कफ होने पर इसके पत्तों और जड़ का चूर्ण लें.