Liver की समस्याओं में दवा से कम नहीं ये फल!

कई सारे फल औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं.

इन्हीं में से एक फल मकोय है.

इसे ब्लैक नाइटशेड के नाम से भी जाना जाता है.

कई बीमारियों में ये रामबाण माना जाता है.

आयुर्वेद डॉ. पंकज कुमार ने इसपर जानकारी दी है.

लिवर के फंक्शन को स्वस्थ रखने में ये कारगर है.

ये शरीर की सूजन को कम करने में असरदार है.

ये अपच, कब्ज और दस्त जैसी समस्याओं में भी उपयोगी है.

गठिया और मासिक धर्म में होने वाले दर्द में भी कारगर.