हेल्थ के लिए कमाल
ये पहाड़ी फूल
Rohit Jha/Lifestyle
रुद्रप्रयाग जिले की चोपता घाटी में इन दिनों गुलाबी बुरांश अपनी खूबसूरत छटा बिखेर रहा है
यही कारण है कि पर्यटक लगातार पहाड़ों की ओर खूबसूरती का दीदार करने पहुंच रहे हैं
यह गुलाबी फूल
दिखने में खूबसूरत होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी
काफी फायदेमंद है
रिसर्चगेट की रिपोर्ट के
अनुसार बुरांश के फूल में फाइटोकेमिकल प्रॉपर्टी
होती हैं
बैक्टीरियल इंफेक्शन,
सिरदर्द, डायरिया और
फंगल इंफेक्शन के इलाज
के रूप में होता है
रिसर्च के मुताबिक
बुरांश में कई महत्वपूर्ण पॉलीफेनोलिक और बायोएक्टिव कंपाउंड होते हैं
इस फूल में सैपोनिन, फ्लेवोनोइड और स्टेरॉयड
जैसे कंपाउंड भी होते हैं
फार्मेसिस्ट एसएस राणा
बताते हैं कि बुरांश दिल और लिवर को स्वस्थ रखने में फायदेमंद है
इसकी पत्तियां इंफ्लेमेशन संबंधी बीमारियों से
राहत देने के लिए बहुत लाभकारी है
साथ ही इसका
जूस सिरदर्द और पेट दर्द
में लाभकारी है
बुरांश का जूस ब्लड
शुगर और कोलेस्ट्रॉल के
स्तर को कम करता है
ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें
CNBC HINDI