गर्मी में सौंफ का शरबत पीने के 5 गजब फायदे!

गर्मी के दिनों में लू का खतरा बना रहता है.

ऐसे में सौंफ का शरबत काफी फायदेमंद हो सकता है.

रोज 1 ग्लास सौंफ का शरबत पीने से कई लाभ मिलते हैं.

झारखंड के विशेषज्ञ पवन पुरुषार्थी ने इसपर जानकारी दी है.

इसे पीने से थकान तेजी से दूर होती है.

इसके साथ शरीर में ठंडक का अहसास होता है.

इससे शरीर में पानी की कमी नहीं होती है.

सौंफ का शरबत पीने से त्वचा खिला खिला रहता है.

पेट फूलने और गैस की समस्या से भी ये राहत दिलाता है.