पशु पालकों के लिए वरदान है ये सब्जी

मोरिंगा के बारे में तो हम सभी जानते हैं.

इस सब्जी को प्रोटीन का खजाना माना जाता है.

इस सब्जी का हर भाग न्यूट्रिशियस तत्वों से भरा होता है. 

मेडिकल प्लांट एक्सपर्ट शुभम ने लोकल18 को बताया कि,

ये सब्जी दुधारू मवेशियों में प्रोटीन की कमी को पूरा करती है.

ये पोटेशियम, फॉस्फोरस, कैल्शियम तथा खनिज का अच्छा सोर्स है.

इन सभी पोषक तत्वों का सेवन डेयरी मवेशियों में दूध की... 

उत्पादकता तथा पौष्टिकता को बढ़ाने में असरदार होता है.