सेहत का खजाना है किचन में रखी ये चीज!

लगभग हर घर में प्याज का इस्तेमाल होता है.

इसके के बिना सब्जी का स्वाद अधूरा लगता है.

ये किसी भी सब्जी या सलाद का स्वाद बढ़ा देता है.

आयुर्वेद में इसका बहुत बड़ा महत्व माना गया है.

आयुर्वेद डॉक्टर किशन लाल बताते हैं कि,

प्याज आंखों की बीमारी में लाभदायक है.

दांतों और मसूड़े के लिए भी प्याज फायदेमंद है.

बिच्छू के काटने पर भी प्याज उपयोगी है.

इसके लिए प्याज काटकर उस पर चूना लगाकर लगाएं.