संजीवनी बूटी से कम नहीं ये जंगली कांटेदार पौधा!

आयुर्वेद में कई औषधीय पेड़ पौधो के बारे में बताया गया है.

इन्हीं में से एक सत्यानाशी का पौधा भी है.

इस पौधे के फूल से लेकर बीज तक सभी औषधि माने जाते हैं.

बाराबंकी के डॉ. अमित वर्मा से इसपर जानकारी दी है.

अस्थमा के मरीजों के लिए ये बेहद फायदेमंद होता है.

इसके पत्तों का काढ़ा इस समस्या  में असरदार होता है.

नाक-कान से खून आने पर इसके बीज का तेल लाभदायक होता है.

पीलिया की समस्या में गिलोय के साथ इसका खाली पेट सेवन करें.