थाइम को बनाएं हेल्थ का सीक्रेट, कई बीमारियां रहेंगी दूर  

खाने का टेस्ट बढ़ाने के लिए आप थाइम का इस्तेमाल करें.

थाइम कई तरह के औषधीय तत्वों से भरपूर होती है.

कई बीमारियों को मात देने में थाइम कारगर मानी जाती है.

थाइम का सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल लेवल नियंत्रण में रहता है.

हार्ट रेट को नॉर्मल रखने का काम भी थाइम बखूबी करती है.

थाइम जुकाम-खांसी जैसी बैक्टीरियल बीमारियों से बचाती है.

इसके नियमित सेवन से शरीर की इम्यूनिटी बूस्ट होती है.

थाइम ऑयल से अरोमा थेरेपी ट्राई करके स्ट्रेस फ्री रह सकते हैं.

इसमें एंटी-कैंसर गुण होते हैं, जो कैंसर रिस्क कम कर सकते हैं.