सेहत का खजाना है ये धतूरा, भगवान शिव को प्यारा 

आयुर्वेद में कई प्रकार के औषधीय पौधे है.

उन्हीं औषधीय पौधों में से एक धतूरा का पौधा है.

जिसे लोग भगवान शिव को प्रसाद के रूप में अर्पित करते हैं.  

धतूरा औषधीय गुणों से भरपूर होता है.  

रायबरेली की डॉ. स्मिता श्रीवास्तव ने इस पर जानकारी दी है. 

धतूरा के सूखे पत्ते, बीज का औषधि के रूप में प्रयोग होता है. 

बालों के झड़ने, डैंड्रफ, बवासीर दमा, सांस संबंधी समस्या को ठीक करता है.

पैरों में सूजन या भारीपन के लिए भी धतूरे फायदेमंद है. 

इसके लिए धतूरे की पत्तियों को पीसकर लेप करना चाहिए.