हमारे आस पास कई सारे पेड़ पौधे मौजूद होते हैं.
अतिबला का पौधा इनमें से एक है.
कंघी पौधे के नाम से भी इसे जाना जाता है.
इसके फूल, तने सब औषधीय गुणों से लैस होते हैं.
बवासीर, खांसी, शुक्राणु जैसी कई बीमारियों में असरदार है.
इसके सेवन से घाव जल्दी भरते हैं.
साथ ही ब्लड शुगर लेवल भी कम होता है.
इसके नियमित सेवन से शरीर में फुर्ती आती है.
ये जानकारी आयुर्वेदिक डॉक्टर अमित वर्मा ने दी है.