गुणों की खान है किचन में रखा ये मसाला

अजवाइन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है.

ये कई औषधीय गुणों से भरपूर होता है.

बलिया की डॉ. प्रियंका सिंह बताती हैं कि,

इसकी गर्म तासीर सर्दी-जुकाम में असरदार है.

इसका भाप या काढ़ा मौसमी बीमारियों में राहत देता है.

अजवाइन का छाछ पीने से पेट के कीड़े खत्म होते हैं.

ये अपच और गैस से भी राहत दिलाता है.

गठिया में अजवाइन का चूर्ण लाभकारी होता है.

गर्भवती महिलाएं बिना परामर्श अजवाइन न लें.