by: Isha Gupta | Nov 12, 2024
हमारे आस पास कई सारे औषधीय पौधे पाई जाते हैं.
इन्हीं में से एक चिरचिटा का औषधीय पौधा भी है.
आयुर्वेदिक डॉक्टर पिंटू भारती ने बताया कि,
इसका हर हिस्सा स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होता है.
इसके पत्तों को लगाने से सूजन में राहत मिलती है.
चिरचिटा पाचन तंत्र को बेहतर करता है.
इसका काढ़ा सर्दी, खांसी और जुकाम में असरदार है.
चिरचिटा का काढ़ा मलेरिया बुखार में आराम देता है.
ये महिलाओं के लिए बेहद उपयोगी माना जाता है.
इस खबर में दी गई सलाह या उपाय, डॉक्टर की राय के बिना न करें. Local-18 किसी भी नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
Disclaimer: