घी में मखाने भून कर खाने के 4 गजब फायदे

by: Isha Gupta | Oct 21, 2024

मखाना शरीर के बेहद लाभकारी और गुणकारी है.

ये सुपर फूड की लिस्ट में आता है.

इसे फॉक्स नट या कमल का बीज भी कहते हैं.

बलिया की डॉ. प्रियंका सिंह ने बताया कि,

मखाने को देसी घी में भून कर खाना फायदेमंद होता है.

इससे वजन घटाने में मदद मिलती है.

नींद ना आने की समस्या भी इससे दूर होती है.

ये ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल में रखता है.

कब्ज की समस्या भी इससे दूर हो सकती है.

इस खबर में दी गई सलाह या उपाय, डॉक्टर से परामर्श के बिना न करें, Local-18 किसी नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.

Disclaimer: