औषधीय गुणों का भंडार है ये जंगली पौधा!

भारत देश को आयुर्वेद का जनक कहा जाता है.

कई गंभीर बीमारियों के इलाज में आयुर्वेद औषधि का इस्तेमाल करते रहे हैं.

हर वानस्पतिक औषधि का अपना एक अलग ही महत्व होता है.

कुछ जड़ी-बूटियां मानव जीवन के लिए बेहद लाभदायक होती हैं.

ऐसी ही एक वानस्पतिक औषधि लटजीरा है.

यह औषधीय गुणों से भरपूर पौधा है.

इस पौधे का हर भाग उपयोगी होता है.

इस पौधे की जड़ दांतों के लिए बेहद फायदेमंद होती है.

डॉ. स्मिता श्रीवास्तव ने ये जानकारी दी है.