अस्थमा समेत कई रोगों में कारगर है ये पौधा

धरती पर कई करामाती पौधे पाए जाते हैं.

ऐसा ही एक गुणकारी पौधा मदार का होता है.

यह विषैले पौधे की सूची में आता है.

इसके बाद भी ये बेहद फायदेमंद होता है.

बलिया की डॉ. प्रियंका सिंह बताती हैं कि,

इसके पत्तों के लेप से दर्द और सूजन में आराम मिलता है.

मदार का रस या दूध त्वचा रोगों में प्रभावी होता है.

इसके इस्तेमाल से पाचन में भी सुधार होता है.

सांस संबंधी समस्याओं में भी ये कारगर है.