गुणों की मशीन है ये रेड फूलों वाला पौधा!

गुलाब का फूल बेहद मनमोहक होता है.

इसके साथ ही ये औषधीय गुणों से भी भरपूर होता है.

पूर्व आयुर्वेद अधिकारी डॉ. आशुतोष पंत बताते हैं कि,

वजन घटाने में ये फूल बेहद फायदेमंद है.

इसके लिए इसकी 10 से 15 पंखुड़ियां पानी में डाल दें.

जब पानी पूरी तरह गुलाबी हो जाए तब इसमें शहद मिलाएं.

इसमें एक चुटकी दालचीनी पाउडर मिलाकर इसका सेवन करें.

15 से 20 दिन में आपको फर्क नजर आने लगेगा.

कील मुंहासों को दूर करने के लिए इसका पेस्ट लगा सकते हैं.