इस फूल का तेल है कई बीमारियों के लिए रामबाण!

बहुत से फूलों में औषधीय गुण पाए जाते हैं.

इनका उपयोग आयुर्वेदिक दवा और तेल के रूप में होता है. 

ऐसा ही एक फूल कुसुम भी है.

इसके फूल का हर भाग बेहद उपयोगी होता है.

यह सबसे पुरानी तेल वाली फसल है, जिसमें   24-36% तेल होता है. 

चीन में कुसुम फूल से औषधि बनाई जाती है.

हृदय रोग, आर्थराइटिस, खांसी आदि में इसका उपयोग होता है. 

रबी सीजन में कुसुम की खेती   से अधिक मुनाफा मिलेता है. 

यह फसल कम पानी में भी अच्छा उत्पादन दे सकती है.