पथरी के मरीज इन 3 सब्जियों से कर लें तौबा

आजकल पथरी की समस्या काफी आम हो गई है.

इसमें मरीजों को असहनीय दर्द का सामना करना पड़ता है.

सही खान-पान से इसका इलाज किया जा सकता है.

डॉ. अनुपम किशोर ने इसपर कुछ जानकारी दी है.

उन्होंने बताया की पथरी में टमाटर नहीं खाना चाहिए.

बैंगन, मिर्च जैसी चीजों का इस्तेमाल भी कम करें.

पालक और खीरे के सेवन से भी बचें. 

हरी साग, सब्जियां और सलाद का ज्यादा से ज्यादा खाएं.

शिमला मिर्च, केला, मटर, बीन्स, नींबू का अधिक सेवन करें.