गुणों का खजाना है ये पौधा, जानें फायदे

कई पेड़-पौधे औषधीय गुणों से लैस होते हैं.

सेहुंड का पेड़ भी इन्हीं में से एक है.

इसे  थूहर के नाम से भी जाना जाता है.

इसके पत्ते बेहद फायदेमंद होते हैं.

ये आंखों में दर्द और सूजन कम करने में असरदार हैं.

इससे बच्चों को उल्टी में भी फायदा मिलता है.

यह खांसी और जुकाम में भी रामबाण  है.

इसके पत्तों के लेप से बवासीर जैसी बीमारी से राहत मिलती है.

डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह यादव ने ये जानकारी दी है.