आजकल पथरी की समस्या आम हो गई है.
सही खानपान न होने की वजह से छोटी उम्र में ही लोगों को पथरी हो रही है.
लोग अक्सर घर का खाना छोड़ फास्ट फूड खा लेते हैं.
फास्ट फूड की गंदगी पेट की पित्त में जाकर जमा हो जाती है.
इस वजह से पथरी बन जाती है.
इसके मुख्य लक्षण कमजोर पाचन और पेट मे गैस बनना है.
बार बार डिहाइड्रेशन की समस्या होना भी इसका कारण है.
इससे बचने के लिए समय पर घर का शुद्ध भोजन करना चाहिए.
इस बीमारी का इलाज केवल ऑपरेशन ही है.
जनरल सर्जन डॉ. पंकज कुमार ने ये जानकारी दी है