संजीवनी से कम नहीं ये पान वाला चूना...

भारत में चूना का सेवन खूब किया जाता है. 

आयुर्वेद में चूना के गुणकारी लाभों को बताया है.  

इसका सेवन 70 तरह की तकलीफ से राहत देता है.  

चूना कैल्शियम से भरपूर है, जो हड्डियों के लिए फायदेमंद है.  

इसके अलावा यह मसूड़ों में होने वाले दर्द को भी कम करता है.  

यह घाव में होने वाली सूजन से छुटकारा दिलाता है.  

गेहूं के आकार जितने चूना को दाल या दही के साथ खाएं. 

इससे बच्चों की लम्बाई बढ़ने लगती है. 

इससे गर्भवती महिलाओं को कैल्शियम मिलत है.