टूटी हड्डियों से ना हो परेशान, ये पौधा है रामबाण 

आयुर्वेद में टूटी हड्डी को जोड़ने के लिए कई उपचार किए जाते हैं.

उन्हीं में से एक है हड़जोड़ का पौधे, जिसे कारगर दवा माना गया है. 

भूरे रंग का हड़जोड़ पौधा स्वाद में कसैला और तीखा होता है.  

हड्डी के साथ-साथ अन्य बीमारियों के लिए भी यह काफी लाभकारी होता है.

हड़जोड़ में सोडियम, पोटैशियम, कार्बोनेट भरपूर पाया जाता है.  

इसकी पत्तियों को तवे पर गर्म करके और सिकाई करने से गठिया का दर्द खत्म होता हैं. 

यह औषधि अस्थि संहार के रूप में भी जानी जाती है.

इसके 2 से 5 ग्राम चूर्ण को दूध के साथ लेने से 15 दिन के अंदर टूटी हुई हड्डियां भी जुड़ जाती है.