इस कांटेदार सजावटी पौधे के फायदे कर देंगे हैरान... 

भारत में कई सालों से औषधि का इस्तेमाल किया जा रहा है.

कई ऐसी औषधि है जिमका सेवन कई बिमारीयों के लिए रामबाण होता है. 

ऐसा ही एक पौधा है नागफनी जिसका इस्तेमाल घर की सजावट में होता है.

इसका इस्तेमाल औषधि के रूप में भी किया जाता है. 

यह औषधि जहां एक तरफ गंभीर रोगों से मुक्ति दिलाती है. 

वहीं शरीर को रोगों से लड़ने की क्षमता भी प्रदान करती है. 

नागफनी के पौधे में विटामिन बी 6, विटामिन ए, के, सी, कैल्शियम, पोटैशियम, मैंगनीज होता है. 

यह दर्द, खांसी, पेट के रोग, जोड़ों का सूजन, भूख की समस्या, आंखों की लाली में उपयोगी है.  

इसका प्रयोग हम चूर्ण, रस या टैबलेट के रूप में कर सकते हैं.  

कभी भी इसका इस्तेमाल बिना चिकित्सक के परामर्श नहीं करना चाहिए.