असफल होने के बाद भी खुद को यूं रखें पॉजिटिव!

परीक्षा जीवन का अहम हिस्सा होती है.

कई बार असफल हुए विद्यार्थि अपनी जान तक दे देते हैं. 

ऐसे में डॉ. सिकाफा ने विद्यार्थियों को मोटिवेट रहने के लिए टिप्स दिएं हैं.

आप अपनी सोच को हमेशा पॉजिटिव रखें. 

साथ ही अपने मन को हमेशा मजबूत रखें. 

अपनी असफलता को एक अनुभव की तरह देखें.

पहली बार परीक्षा देने वाले विद्यार्थी के पास आप जैसा अनुभव नहीं होता.

असफलता से आपको आपकी कमियों के बारे में पता चलता है.

हमेशा सकारात्मक मानसिकता के साथ परीक्षा देने जाएं.