गंजेपन को दूर करेगा ये जहरीला फल!

बुंदेलखंड इलाके में पाया जाने वाला धतूरा बेहद गुणकारी माना गया है.

यह फल हिन्दू धार्मिक ग्रंथों के अनुसार भगवान शिव को अति प्रिय है.

वैसे तो ये पौधा विषैला होता है.

आयुर्वेद में इसे बहुत ही अच्छा औषधीय पौधा माना गया है.

लेकिन इसके सूखे पत्ते, फल के बीज का इस्तेमाल ओषधि में किया जाता है.

झड़ते हुए बालों से लेकर, बवासीर, डैंड्रफ में मददगार होता है.

धतूरे की पत्तियों को पीसकर लेप बनाया जाता है.

इससे मरीज को तत्काल आराम मिल जाता है.

इसका काफी बीमारियों के उपचार में उपयोग होता है.