कुदरत का खजाना है ये पेड़, कई बीमारियों में असरदार

कदंब का पेड़ भगवान कृष्ण को बेहद पसंद होता है.

ये पेड़ सैकड़ों साल तक जीवित रहता है.

पंडित घनश्याम शर्मा बताते हैं कि,

इस पेड़ को दक्षिण-पश्चिम या पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए.

इस पेड़ की जड़ के रस में लिपिड कम करने वाले गुण होते हैं.

इसके रोजाना सेवन से मोटापा धीरे-धीरे कम होता है.

इसकी छाल, पत्ते और जड़ ब्लड शुगर को कम करते हैं.

हाई ब्लड शुगर लेवल को कम करने में ये असरदार है.

कदंब के पेड़ का अर्क लीवर के लिए बेहद फायदेमंद है.