पेड़ है या दवाओं की खान, पत्ते से लेकर फूल तक औषधि!

आयुर्वेद में कई रह के पेड़ पौधो के बारे में बताया गया है.

इन्हीं में से एक पेड़ महुआ का भी है.

आदिवासी क्षेत्र में इन पेड़ों का विशेष महत्व होता है.

आयुर्वेदिक डॉ. केशव भारद्वाज ने इसके फायदों पर जानकारी दी है.

इस पेड़ की छाल डायबिटीज पेशेंट के लिए असरदार होती है.

साथ ही ये दांत से जुड़ी समस्याओं को भी दूर करता है.

इसके अलावा इसकी छाल सर्दी खांसी में भी लाभदायक है.

इसके फल के सेवन से शुगर लेवल कम हो सकता है.