मंडी की इस मामूली सब्जी में छिपा है सेहत का खजाना!

गर्मी में मंडी में कई तरह की सब्जियां आती हैं.

इन्हीं सब्जियों में से एक परवल है.

ये सेहत के लिए औषधि से कम नहीं मानी जाती.

इसके फल, बीज और पत्तियां बेहद फायदेमंद होते हैं.

बलिया की डॉ. प्रियंका सिंह बताती हैं कि,

परवल ब्लड शुगर कंट्रोल करने में कारगर है.

ये पेट सी जुड़ी समस्याओं में फायदेमंद है.

ये फोड़े फुंसी से भी राहत दिलाने का काम करती है.

कोलेस्ट्रॉल, कब्ज, डायबिटीज जैसी समस्या में भी कारगर