भारत अपने मसालों के लिए काफी फेमस है.
ये मसाले सेहत के लिहाज से भी काफी अहमियत रखते हैं.
ऐसा ही एक मसाला है स्टार एनिस यानी चक्र फूल है.
भारत में यह सिर्फ एक ही राज्य यानी अरुणाचल प्रदेश में ही उगता है.
इसे भारत में बादियान भी कहा जाता है.
यह कैंसर, डायबिटीज और अस्थमा के लिए अचूक दवा माना जाता है.
इससे हृदय संबंधी रोगों के अलावा पेट की समस्या भी दूर होती है.
ये शरीर और दिमाग को भी दुरुस्त रखता है.
डॉक्टर शालिनी जुगरान ने ये जानकारी दी है.