आयुर्वेद में कई औषधीय पौधो के बारे में बताया गया है.
इन्हीं में से एक पौधा धतूरा का भी है.
इसे लोग भगवान शिव को प्रसाद के रूप में चढ़ाते हैं.
धतूरा औषधीय गुणों से लैस होता है.
इसके सूखे पत्ते और बीज का औषधि के रूप में प्रयोग होता है.
ये बालों के झड़ने, डैंड्रफ, सांस संबंधी समस्या को ठीक करता है.
ये पैरों में सूजन या भारीपन कम करने में भी फायदेमंद है.
इसके लिए धतूरे की पत्तियों को पीसकर लेप लगा सकते हैं.
डॉ. स्मिता श्रीवास्तव ने ये जानकारी दी है.