दिमाग को शार्प रखेंगी ये 9 आदतें
Deepali Porwal
Published- Sept 9, 2024
रोजाना एक ही टाइम पर पढ़ाई करने की आदत डालना जरूरी है.
हेल्दी और न्यूट्रिशन से युक्त डाइट रखें.
7-8 घंटों की पर्याप्त नींद लेकर स्ट्रेस
कंट्रोल करें.
नियमित व्यायाम से फिजिकल एक्टिविटीज पर फोकस करें.
नई स्किल्स सीखकर अपनी नॉलेज बढ़ाएं.
प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स को बढ़ाने
की तरफ ध्यान दें.
अपने गोल्स सेट कर उन्हें हासिल करने के लिए प्लान बनाए
ं.
टाइम मैनेजमेंट से दिमाग को शार्प करने में मदद मिलती है.
अपनी सोच को पॉजिटिव और मेंटल हेल्थ को टॉप पर रखें.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें