जोड़ों के दर्द को छूमंतर करता है ये लड्डू!

राजस्थान के बीकानेर खाने पीने के शौकीनों का शहर है. 

यहां हर सीजन में कुछ न कुछ स्पेशल खाने की चीजें मिलती है. 

ऐसे में सर्दी में यहां स्पेशल मैथी के लड्डू बनते है. 

ये लड्डू पूरे साल में सिर्फ चार माह ही बनते है. 

इस लड्डू को बीकानेर के राजा महाराजा भी खाते थे. 

मेथी के लड्डू की हर घर में डिमांड रहती है. 

इस लड्डू को बाजार में 540 रुपए किलो बेच रहे है.

इस लड्डू में फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन पाये जाते हैं.

इस लड्डू को खाने से जोड़ो के दर्द से राहत मिलती है.