दांतों के लिए वरदान है ये पौधा!

बेशर्म का पौधा दांतों के रोगों के लिए रामबाण औषधि का काम करता है.

पायरिया जैसी बीमारी जो दांतों से जुड़ी एक गम्भीर समस्या है.

आसानी से मिलने वाला बेशर्म का पौधा औषधि गुणों से उपयोगी माना गया है.

बेशर्म की टहनी से दातून करने से इस रोग को ठीक किया जा सकता. 

इससे दातून करने से दांत में कीड़े भी नहीं लगते हैं. 

कहीं पर भी मोच आ जाए या सूजन आ जाती है.

इसके पत्तों को पीसकर किसी भी तेल में लगाएं तो सूजन कम हो जाती है. 

इसकी दातुन को दांतों में रगड़ने पर पायरिया की समस्या ठीक हो जाती है

इसे इस्तेमाल करने से पहले काफी सावधानियां बरतनी बेहद जरुरी है.