उंगलियां चटकाने पर क्यों आती है आवाज!

आपने गौर किया होगा कि उंगलियां चटकाने पर एक आवाज आती है.

कभी आपने सोचा है कि ये आवाज किस वजह से आती है.

उंगलियों के ज्वाइंट में एक तरह का फ्लूइड पाया जाता है.

जोड़ों के फ्लूइड के बीच में कार्बन डाई ऑक्साइड गैस भरी रहती है.

जैसे ही हम उंगलियों को चटकाना शुरू करते हैं.

तुरंत ही कार्बन डाई ऑक्साइड के बुलबुले तेजी से फूटने लगते हैं.

साथ ही उंगलियों से चट चट करने की आवाज आती है.

कुछ लोगों की उंगलियों में बुलबुले जल्दी बन जाते हैं.

इसलिए तुरंत दोबारा चटकाने पर आवाज आ जाती है.

कुछ लोगों की उंगलियां दोबरा चटकाने पर कई घंटे बाद आवाज करती हैं.