कई बीमारियों का काल हैं ये पौधें, जानें

कई सारे पेड़ पौधे औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं.

इन्हीं में से एक रामरस का पौधा भी है.

शरीर में गांठ बनने पर इसके सेवन से इस बीमारी का अंत हो जाता है.

रसभरी का पौधा त्वचा, पेट, कोलेस्ट्रॉल जैसे रोगों के लिए उपयोगी है.

लेमन ग्रास की चाय सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती है.

ये शरीर को मजबूत बनाने के साथ सर्दी- बुखार से राहत दिलाती है.

कृष्णा फल में अमरूद, अनार, सेब जैसे फलों के गुण होते हैं.

रामफल त्वचा, मस्तिष्क एवं हार्ट संबंधी समस्याओं में रामबाण है.

आचार्य राजेंद्र अटल ने ये जानकारी दी है.