Tilted Brush Stroke

1 से 15 वर्ष तक के बच्चों में हो रही यह जानलेवा बीमारी!

Tilted Brush Stroke

जापानी बुखार से सुरक्षा के लिए टीकाकरण का महाभियान शुरू हो गया है.

Tilted Brush Stroke

पहले दिन ही 6 हजार 271 बच्चों को जेई वैक्सीन लगाई गई.

Tilted Brush Stroke

यह वैक्सीन 1 से 15 वर्ष तक के बच्चों को लगाई जा रही है. 

Tilted Brush Stroke

पहले चरण में विदिशा एवं रायसेन जिलों में यह टीके लगाए जा चुके हैं.

Tilted Brush Stroke

दूसरे चरण में भोपाल, इंदौर और सागर जिले में भी टीके लगाए जाएंगे. 

Tilted Brush Stroke

नर्मदापुरम जिले में कुल 4 लाख 3 हजार 193 बच्चों को चिन्हित किया गया है.

Tilted Brush Stroke

यह जिले की कुल आबादी 14 लाख 3 हजार 614 का 33 प्रतिशत है.

Tilted Brush Stroke

जापानी बुखार से सिरदर्द या ब्रेन टिशू की सूजन जैसी न्यूरोलॉजिकल समस्याएं हो सकती हैं. 

Tilted Brush Stroke

बीमारी बढ़ने पर लकवे या कोमा में जाने की भी स्थिति बनती है.