स्ट्रेस, थकान और बैड कोलेस्ट्रॉल का काल हैं ये मसाले

तुलसी एक ऐसी हर्ब है जिसका औषधीय महत्व है. 

यह हर्ब बॉडी और माइंड के लिए जरूरी है.

तुलसी स्ट्रेस को दूर करती है.

दिमाग को पोषण देती है और BP भी कंट्रोल करती है

लेमनग्रास भी औषधीय गुणों से भरपूर होती है. 

दर्द को दूर करती है और डिप्रेशन में आराम देती है.

साथ ही लेमनग्रास डाइजेशन में भी सुधार करती है.

और नींद न आने की समस्या को दूर करती है.

पुदीने स्ट्रेस, थकान, एंग्जायटी को कम करता है.