ऐसे करें केमिकल से पकाए आमों की पहचान!

गर्मी के मौसम में लोग बड़े चाव से आम खाते हैं.

आम कई लोगों का पसंदीदा भी होता है.

केमिकली पकाए हुए आम सेहत पर बुरा प्रभाव डाल सकते हैं.

ऐसे में आप कुछ टिप्स की मदद से इसे पहचान सकते हैं.

केमीकली पकाए हुए आमों पर हर रंग के धब्बे होते हैं.

आम को पानी में डुबाकर चेक कर सकते हैं.

नेचुरली पकाया हुआ आम पानी में डूब जाता है.

आप आम को छू कर भी इसकी पहचान कर सकते हैं.

अगर आम कुछ जगहों से कच्चा है तो इसे केमिकल पकाया गया है.