लौंग खाने से  दूर होती हैं ये बीमारी!

लौंग कई औषधीय गुणों से भरपूर ऐसा मसाला है.

आयुर्वेद में इसे औषधियों की खान कहा जाता है.

लौंग का फूल, लौंग का तेल, लौंग का पाउडर शरीर की दस दिक्कतों को चुटकी में दूर करने में सक्षम है.

खाली पेट लौंग की कली चबाना पेट के लिए लाभदायक होती है.

यह पेट में होने वाले कीड़े की समस्या से भी राहत दिलाता है.

गैस, अपच और पेट की बीमारियों में लौंग असरदार होता है.

लौंग के सेवन से दांत के दर्द से छुटकारा मिलता है.

लौंग पुरुषों में स्पर्म काउंट बढ़ाने में भी मददगार है.

मुंह से बदबू आती हो तो लौंग खाना शुरू करें.