बिस्कुट से ना करें परहेज, ये है सेहत के लिए बेस्ट
आमतौर पर लोग बिस्कुट खाने से परहेज करते है.
वहीं सहारनपुर के किसान मोटे अनाज से मिलेट्स के बिस्किट बना रहे हैं.
सहारनपुर के किसान संजय सैनी ने इस पर जानकारी दी है.
उन्होने बताया कि वे मिलेट्स उत्पाद की स्टॉल लगाकर लोगों को बता रहे हैं.
ये मोटा अनाज औऱ मिलेट्स के उत्पाद ऑर्गेनिक है.
मोटे अनाज और मिलेट्स के बिस्किट शरीर को स्वस्थ रखते हैं.
यहां आठ प्रकर के मिलेट्स के बिस्किट स्टाल पर मिल रहे हैं.
जिनका दाम 250 ग्राम का 150 रूपये से शुरू है.
इससे किसानों की आमदनी बढ़ने की भी संभावना अधिक होती है.